Positive Story: पड़ोसियों ने अर्थी को कंधा देने से किया मना फिर खाकी ने निभाया फर्ज | वनइंडिया हिंदी

2020-05-19 694

People are facing a lot of trouble due to the nationwide lockdown. People are facing many kinds of problems. A woman died on Sunday in Jaitpur area of ​​South East Delhi. After the wife's death, no neighbor came forward to help the troubled husband. In such a situation, the Delhi Police came forward to help the victim's family.

देशभर लॉकडाउन के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण पूर्वी दिल्ली की जैतपुर इलाके में एक महिला की रविवार को मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद परेशान पति की मदद के लिए कोई पड़ोसी सामने नहीं आया। ऐसे में दिल्ली पुलिस पीड़ित परिवार के लिए मददगार बनकर सामने आई।

#Coronavirus #Lockdown #JaitpurDelhiPolice